रोहित कश्यप, मुंगेली। कोरोना संकटकाल में निजी अस्पतालों की गैर जिम्मेदाराना कारगुजारियों एवं मनमानी के बीच कुछ हॉस्पिटल द्वारा की गई सकारात्मक पहल की चर्चा खूब हो रही है, जिससे वर्तमान समय में जरूरतमंद लोगों का भरोसा और एक नई उम्मीद जागी है. नकारात्मक खबरों के बीच lalluram.com अपने मुहिम के तहत महामारी काल में जरूरतमंदों को निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे लोगों एवं संस्थाओं की खबरें भी लगातार आप तक पहुंचा रही है.

इसी मुहिम के तहत आज हम आपको मुंगेली जिले के लोरमी स्थित जेके हॉस्पिटल की नई पहल के बारे में बता रहे हैं. जहां हॉस्पिटल प्रबंधन कोरोना से संक्रमित जरूरतमंद मरीजों को आपातकाल की स्थिति में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस की निशुल्क सेवा प्रदान कर रही है. सेवाभाव के उद्देश्य से ही आम जनों की सेवा में इस हॉस्पिटल ने एक ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस को लगा दिया है. जिसके तहत जिले के जरूरतमंद कोरोना से संक्रमित मरीज हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा जारी इस टोल फ्री नंबर 8686410000, 9589318000
पर संपर्क पर इमरजेंसी के हिसाब से घर से हॉस्पिटल या हॉस्पिटल से घर तक पहुंचाने की निःशुल्क सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

इन मरीजों को पहली प्राथमिकता

वैसे तो आप इस निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ जिले भर के जरूरतमंद लोगों को मिलेगा, लेकिन लोरमी विधानसभा के लोगों को इसमें पहली प्राथमिकता दी जाएगी. यह निर्णय हॉस्पिटल प्रबंधन की है.

प्रदेश के किसी भी हॉस्पिटल हो जाना

हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि जरूरतमंद लोग इमरजेंसी और अपनी सुविधा के अनुसार प्रदेश के किसी भी हॉस्पिटल में मरीज को छुड़वा सकते हैं. वहीं बहुत जरूरी होने पर हॉस्पिटल से घर तक पहुंचाई भी जाएगी.

 ऐसे मिली प्रेरणा

बता दें कि जेके एक्सीडेंट&ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल के डायरेक्टर साजिद खान है. साजिद खान का कहना है कि हाल में उनके करीबी को कोरोना ने अपने चपेट में लिया था. इस दौरान उन्होंने देखा कि इमरजेंसी व सही वक्त में उपचार और ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस कितना आवश्यक और कारगर है. इन्हीं तमाम परेशानियों को देखते हुए उनके मन में यह विचार आया और उन्होंने अपने अस्पताल के एंबुलेंस को कोरोना संकट में लोगों की सेवा के लिए लगा दिया है.

वहीं उन्होंने अपनी इस सुविधा और अपने इस प्रयास के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों से लाभ लेने की अपील भी की है. दो दिन ही हुए है अभी इस अभियान की शुरुआत करें. जिसके बाद से कई जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.