सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG की टीम ने एक साथ सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाई है. लल्लूराम डॉट कॉम परिवार के लगभग 150 से ज़्यादा लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया. साथ ही लोगों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की.
लल्लूराम की टीम ने लगवाई वैक्सीन
इस दौरान LALLURAM.COM के CEO देवेंद्र मिश्रा (पप्पू मिश्रा), संपादक मनोज सिंह बघेल, राजनीतिक संपादक रुपेश गुप्ता, ब्यूरो चीफ आशीष तिवारी, स्टेट न्यूज कोऑर्डिनेटर संदीप अखिल, विशेष संवाददाता डॉ. वैभव शिव पांडेय समेत लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. साथ ही सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
सामाजिक ज़िम्मेदारी समेत लोगों को किया जागरूक
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अखिलेश जायसवाल ने कहा कि जीवन को अंधविश्वास ख़तरे में डाल रहा है. वैक्सीन लगवाएं स्वयं सुरक्षित रहें और परिवार को सुरक्षित रखें. कोरोना से बचने का सबसे बड़ा हथियार कोरोना टीका है. हमने वैक्सीन लगवा ली है. अब आपकी बारी.
वहीं कैलाश रविदास ने कहा कि मैंने वैक्सीन लगवाया, मुझे कुछ नहीं हुआ है. अफ़वाह में फंसना मतलब जान को जोखिम में डालना है. जितना जल्दी हो सके सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए, क्योंकि ये कोरोना जंग में सबसे बड़ा हथियार कोरोना टीका है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर फैले अफ़वाह से आगाह करते हुए मृत्युंजय साहू ने कहा कि ये अफ़वाह शरारती तत्वों द्वारा फैलाया गया है. इसकी जद में लोग न आएं मैंने वैक्सीन लगवा लिया है. अब आप भी वैक्सीन लगवाएं. इससे आप ही नहीं बल्कि आपके परिवार सुरक्षित रहेगा. आगे तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है. इससे बचने के लिए वैक्सीन लगवाइये और सुरक्षित रहिए.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 24 जून को 18+ के लोगों को 2 लाख 10 हजार 34 वैक्सीन की डोज दी गई है. प्रदेश में 21 जून को 91 हजार 172, 22 जून को 1 लाख 9 हजार 353 और 23 जून को 1 लाख 58 हजार 472 लोगों को टीका लगाया गया है. इस तरह छत्तीसगढ़ में टीकाकरण में लगातार वृद्धि हो रही है. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 70 लाख लोगों को टीका लग चुका है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक