मनोज यादव, कोरबा। बाल सुधार गृह की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक सामने आई है। कोहड़िया स्थित नए भवन में बाल सुधार गृह शुरू होने के सिर्फ दो दिन बाद ही चार किशोर फरार हो गए, जिससे सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले भी रिस्दी स्थित बाल सुधार गृह में इसी तरह की घटना घट चुकी है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस गृह में किशोरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी विभाग की है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले रिस्दी में संचालित बाल सुधार गृह में अव्यवस्था देखने को मिली थी। बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने विभाग को कड़ा पत्र लिखकर बच्चों को जल्द से जल्द नए भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया था।

इसके बाद रिस्दी से बच्चों को कोहड़िया स्थित पुराने बालको थाने के भवन में शिफ्ट किया गया। इस भवन का जीर्णोद्धार विभाग की फंडिंग और DMF से कुल 25 लाख रुपये की राशि से किया गया था। बता दें कि रिस्दी के इस भवन से भी कई बच्चे फरार हो चुके है और इनमें से कुछ तो अब तक पकड़ में नहीं आ सके हैं।

लेकिन नए भवन में भी सुरक्षा में चूक हुई। जून के आखिरी सप्ताह में शिफ्ट किए गए बच्चों में से पहले रात ही दो किशोर बाथरूम का रौशनदान तोड़कर फरार हो गए थे। अब बाल सुधार गृह के शुरू होने के दो दिन बाद ही 4 किशोर फरार हो गए हैं। ये सभी जांजगीर जिले के बताये जा रहे हैं। इस घटना की सूचना CSEB चौकी पुलिस को दे दी गई है और भवन की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।