रायपुर. कोरोना के इलाज के नाम पर निजी अस्पताल की खुले आम लूट सामने आई है. इस लूट का स्टिंग बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने किया है. इसमें रायपुर का एक निजी अस्पताल कोरोना मरीज को भर्ती करने से पहले 3.50 लाख रुपए के पैकेज की डिमांड कर रही है.

इतना ही नहीं कोरोना मरीज के वैंटीलेटर या आईसीयू पर जाते ही 5 लाख रुपए का पैकेज. इसमें भी ये अस्पताल पैसे चैक में लेने को तैयार नहीं है. जिस अस्पताल का स्टिंग हुआ उसका नाम लक्ष्मी केयर सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल है और ये राजधानी रायपुर के भाठागांव में है. इस संबंध में अस्पताल का पक्ष लेने कई बार फोन किया गया लेकिन फोन का कोई भी जवाब नहीं मिला. फोन अस्पताल के अंतिम पांच अंक 48469 नंबर पर किया गया था.

स्टिंग 1

स्टिंग 2

स्टिंग 3

स्टिंग को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करते हुए श्रीवास ने लिखा है कि

‘जिंदगी का सौदा कैसे बेशर्मी के साथ हो रहा है इस दृश्य को देखने मुझे खुद उस अस्पताल जाना पडा जहा कल एक गरीब बच्ची अपने अन्तिम सांसे गिन रहे पिता को लेकर गयी थी जिसे कम पैसे होने के कारण भगा दिया गया था. दलालों ने हर इलाज का ऐसा रेट तय कर रखा है मानो आप शादी या हनीमून के पैकेज तय करने आये हो. काउंटर में मरीज भर्ती की बात करने के बाद रेट पूछने पर नर्स दीदी ने कोंटे में ले जाकर सारा रेट का तिक्डम समझाया और हम भी बिल्कुल चैक फाडने को तैयार हुए. फ़िर शुरु हुआ अंडर ग्राउंड सौदे का खेल जहां डॉक्टर मोहतरमा ने और रेट बढाकर सब पैसा नकद में लेना स्वीकारा टैक्स में लूट अलग और अट्टहास करते हुए सीधा गला काटने की प्रतिस्पर्धा. थोडा भी गैरत है तो सरकार स्पेशल सेल का गठन कर ऐसे अस्पतालों में कार्यवाही करने का साहस दिखाये और इन सफेद कोर्ट वालों को जिन्हे देश में भगवान का दर्जा देते है ऐसे धनलोभियो को जेल भेजे. जय छत्तीसगढ़ महतारी हम सबकी रक्षा करना. मामला लक्ष्मी केयर भाटागांव रायपुर का.’

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.    Bombay Masala Toast Sandwich ऐसे बनाएं, देंखे Video

 

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 

 

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
  2. IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला