दिनेश कुमार द्विवेदी, कोरिया। जिले के कॉलरी इलाके में तेंदुए का आतंक जारी है. तेंदुए के हमले से 12 बकरियों की मौत हो गई है. वहीं इस घटने के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. मौके पर वन अमला मौजूद है.

तेंदुए ने 12 बकरियों का किया शिकार

दरअसल, कॉलरी निवासी छत्रपाल के यहां तेंदुए ने हमला करके घर के बाड़े में 12 बकरी और बकरे बंधे थे. इस बीच तेंदुए ने सभी को अपना शिकार बना लिया. सभी बकरे औऱ बकरियों को तेंदुआ मार डाला. जब इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई तो वो वहां पहुंचकर मौके का जायजा लिया.

वन विभाग से मुआवजे की दरकार

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर के जांच रिपोर्ट आने बाद ही मौत की घटना को स्पष्ट किया जा सकता है. फिलहाल मुआवजे ोक लेकर वन विभाग के अधिकरियों ने कुछ नहीं कहा है.

वहीं बकरियों के मालिक ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है. बकरी मालिक को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद से से समूचे कोरिया कॉलरी में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक