रायपुर. दक्षिण बस्तर के पत्रकार संघ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में एक कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कांग्रेस पार्टी की खबरों के बहिष्कार करने की बात कही गई है. इसके अलावा दो स्क्रीनशार्ट वायरल हो रहे है.
क्या लिखा गया है इस पत्र में
दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ ने अपने इस पत्र में लिखा है कि ‘इस पत्र के माध्यम से आपको हम दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ की ओर से अवगत कराना चाहते हैं, कि आपकी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं बस्तर कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष ऋषि तिवारी द्वारा पत्रकारों के खिलाफ लगातार लंबे समय से अनर्गल और आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रहीं हैं. सोशल मीडिया में प्रसारित खबरों को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लगातार पत्रकार विरोधी टिप्पणियां की जा रहीं हैं. इस संबंध में कुछ पत्रकार साथियों ने ऋषि तिवारी से बातचीत करने की कोशिश की मगर उनके द्वारा गालीगलौच और अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया. पार्टी पदाधिकारी ऋषि तिवारी के इन कृत्यों से दक्षिण बस्तर संघ में काफी रोष है. इस मामले को लेकर दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ की एक बैठक बीजापुर जिला मुख्यालय में आयोजित की गई. जिसमें यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया कि इस संबंध में पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराया जाये और पत्रकारों के खिलाफ इस तरह अनर्गल और आपत्तिजनक टिप्पणियां व गाली गलौच करने वाले पदाधिकारी को पार्टी तत्काल प्रभाव से निष्कासित करे, इसकी मांग रखी जाये. पत्रकारों के खिलाफ सोशल मीडिया में की गई टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट की फोटोकॉपी हम आपको संलग्न कर रहे हैं. अतः आपसे उम्मीद करते हैं कि आप पत्रकार विरोधी और पार्टी के छवि को नुकसान पहुंचाने वाले अपने पदाधिकारी के खिलाफ निष्कासन के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी बर्खास्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. सप्ताह भर के भीतर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने की स्थिति में दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ कांग्रेस पार्टी की खबरों का बहिष्कार करने के साथ ही पार्टी के खिलाफ सड़क की लडाई लडने को मजबूर होगा.’’