मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दुःखद घटना घटी है. शहर के प्रवेश द्वार सीतामढ़ी में निर्माणाधीन एक सेप्टिक टैंक में गृहस्वामी महुआ शराब बनाने का अवैध कार्य किया करता था. निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को सुरक्षित मानकर उसमें शराब बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. महुआ लहान निकालने 10 फीट गहरे टैंक में उतरा 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस बेहोश हो गया. उसे निकलने के लिए मान गुड्डू और बिहारी यादव नामक दो युवक भी बारी-बारी टैंक में उतरे लेकिन वह दोनों भी बेहोश हो गए. घटना की जानकारी लगते ही बस्ती में हल्ला मच गया. लोगों ने किसी तरह तीनों को टैंक से बाहर निकाला. डॉक्टर के पास ले गए. जहां नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दोनों का गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है.
मृतक के पिता राधेश्याम सहीस से बताया की उसके दो पुत्र हैं बड़ा बेटा नरेंद्र की शादी हो चुकी है उसका एक 11 साल का बेटा भी है निजी कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. शाम लगभग 8:00 बजे उसके ही घर के पीछे एक नया मकान का निर्माण काम चल रहा है जहां सेप्टिक टैंक के अंदर महुआ शराब बनाने लहान पासा गया था नरेंद्र की बेहोशी की हालत देख उसके दो दोस्त एक के बाद एक नीचे उतरे जहां तीनों बेहोशी की हालत में अंदर पड़े हुए थे इसकी सूचना 112 को दी गई वही बस्ती वासियों के सहयोग से बाहर निकाला गया जहां अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही दो लोगों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां एक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें