
CG News: प्रतीक चौहान. राजनांदगांव. राजनांदगांव के सीआईटी कॉलेज बाईपास के पास सड़क में 1.89 करोड़ रुपए की अवैध शराब नष्ट की गई. ये नजारा वहां जिन्होंने भी देखा सबके मुंह में पानी आ गया और सभी ये सोचने लगे कि काश… ये हमें मिल जाती.


दरअसल कलेक्टर संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की उपस्थिति में 39,918.417 बल्क लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया। इस शराब की कुल कीमत 1,89,77,818 रुपये थी। कार्रवाई के दौरान 18 थाना/चौकी के 1187 मामलों में जब्त की गई शराब शामिल थी.
नष्ट की गई शराब का विवरण, देखें Video
- अंग्रेजी शराब – 28,664.83 लीटर (कीमत ₹1,51,05,511/-)
- देशी शराब – 9,741.217 लीटर (कीमत ₹36,19,852/-)
- बीयर – 187.58 लीटर (कीमत ₹46,400/-)
- महुआ शराब – 1,324.79 लीटर (कीमत ₹2,06,055/-)
- अन्य अवैध शराब – 1,343.26 लीटर
- कुल नष्ट की गई शराब: 39,918.417 लीटर (कुल मूल्य ₹1.89 करोड़)