रायपुर। राज्य सेवा परीक्षा 2019 के जरिए डिप्टी कलेक्टर के पद पर सीधी भर्ती के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. तीन साल की परिवीक्षा अवधि के दौरान डिप्टी कलेक्टर के वेतनमान का क्रमश: 70, 80 और 90 फीसदी राशि बतौर स्टाइपेंड दिया जाएगा. परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने के बाद पद के वेतनमान अनुरूप न्यूनतम वेतन देय होगा.