सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में लोगों को बैगर जानकारी के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर जाने पर भटकना पड़ सकता है. टीकाकरण केंद्र खुले है लेकिन वैक्सीन अभी नहीं पहुंची है. जिले के 300 सेंटरों में से महज 13 टीकाकरण केंद्रों में ही टीका लगेगा. टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि कुछ घंटों में टीका मिलने के बाद वैक्सीन सेंटर में पहुंचाया जाएगा. रायपुर एम्स, मेडिकल कॉलेज सहित 13 सेंटरों में टीका लगेगा.

पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिलने के कारण रायपुर के 180 सेंटर्स में ताला लटका है. महज 13 सेंटरों में टीका लगाया जाएगा, क्योंकि आज रायपुर जिले को दस हजार कोरोना वैक्सीन आवंटित हुई है, जो कुछ देर में पहुंचेगा.

जिले के टीकाकरण अधिकारी डॉ आशीष ने बताया कि दस हजार टीका मिलने की सूचना राज्य से दी गई है. थोड़ी देर से टीका मिल जाएगा. उसके बाद टीकाकरण केंद्रों में टीका भेजा जाएगा. 13 सेंटरों में कोविडशील्ड के 2000 हजार वैक्सीन एवं कोवैक्सीन के 640 डोज आवंटित किया गया है.

देखिए लिस्ट आज कहां-कहां लग रहा वैक्सीन

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival