रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसलिए जिलों में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. अब तक प्रदेश के 24 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है. जगदलपुर जिले में 6 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है. इस दौरान सब्जी, किराना से लेकर पोल्ट्री फार्म वालों को निर्धारित समय तक होम डिलीवरी की इजाज़त दी गई है.

इससे पहले जगदलपुर में प्रथम चरण में 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश था. कोरोना  की रफ्तार को देखते हुए यह लॉकडाउन 26 अप्रैल तक कर दिया गया. अब कलेक्टर ने लॉकडाउन को 6 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान जिले की सारी सीमाएं सील रहेंगी. बाकी गाइडलाइन पहले की तरह लागू रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः PM Modi बोले- किसी अफवाह में ना आएं, सभी राज्य सरकारों को फ्री में दी जा रही है वैक्सीन

नारायणपुर जिले में भी लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ाने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है. इससे पहले लॉकडाउन 26 अप्रैल को खत्म होने वाला था. कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आदेश जारी किया है. यहां भी कोरोना गाइडलाइन के नियम पहले की तरह लागू रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी के बीच जानिए ‘कोवैक्सीन’ और ‘कोविशील्ड’ से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य…

मुंगेली जिले में 6 मई की सुबह 6 बजे लॉकडाउन बढ़ाया गया है. इस दौरान फल-सब्जी, किराना, पोल्ट्री फार्म वालों को निर्धारित समय तक होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है. पहले लॉकडाउन की अवधि 26 अप्रैल को खत्म होने वाला था. कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आदेश जारी किया है.

सुकमा जिले में भी 6 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. 26 अप्रैल से राशन की होम डिलीवरी की जा सकेगी. सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक छूट दी गई है. कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी विनीत नंदनवार ने आदेश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व CM रमन सिंह ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़, बोले- वैक्सीनेशन से घटेगा संक्रमण का फैलाव 

गरियाबंद जिले में 26 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन को बढ़ाकर 5 मई तक कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस दौरान सब्जी, किराना से लेकर पोल्ट्री फार्म वालों को निर्धारित समय तक होम डिलीवरी की इजाज़त दी गई है. कलेक्टर नीलेश झिर सागर ने आदेश जारी किया है.

जांजगीर चांपा जिले में 6 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. राशन सामग्री, फल-सब्जी को डोर टू डोर सुबह 5 से 11 बजे तक बेचने की छूट दी गई है. न्यूज पेपर, पशु चारा और दूध वितरण के लिए सुबह 5 से 7 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. फ्लिपकार्ट, अमेजन सहित स्थानीय ऑनलाइन सर्विस के लिए सुबह 8 से 11 बजे निर्धारित हुआ है.  बैंकों को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है.

इसे भी पढ़ें- विशेष: भूपेश सरकार के कार्यकाल में एक और कीर्तिमान, 11 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय सम्मान 

बता दें कि इससे पहले रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़, बालोद, कवर्धा, जिले में जिला प्रशासन ने 6 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया है. वहीं धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, जशपुर, सूरजपुर, बेमेतरा, राजनांदगांव, बलरामपुर, अंबिकापुर, नारायणपुर, बीजापुर जिले में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

इन जिलों के जिला प्रशासन ने इस बार छूट देते हुए फल, सब्जी, अंडा के अलावा पोल्ट्री, मटन, मछली और किराना की सभी सामग्री की होम डिलीवरी करने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा बाकी सभी दुकानें, मंडियां, थोक-फुटकर, ग्रॉसरी दुकानें, शराब दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. खाने-पीने की चीजें ऑनलाइन ऑर्डर, टेलीफोनिक ऑर्डर पर होम डिलीवरी के माध्यम से ही मिलेगी.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack