मनोज यादव, कोरबा। लोको पायलट से मारपीट कर लूटपाट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दो दिन पहले रेलवे कॉलोनी के पास घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि प्रार्थी रेलवे कर्मी धीरज शर्मा सीतामणी हटरी से सब्जी खरीदकर अमरैयापारा स्थित अपने घर जा रहा था तभी आरोपियों ने शराब पीने के लिए उससे पैसों की मांग की. पैसे नहीं देने पर उससे मारपीट की. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
लोको पायलट धीरज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम ड्यूटी से आने के बाद वह सीतामढ़ी स्थित बाजार सब्जी खरीदने गया हुआ था. वहां से जब वह वापस लौट रहा था. इस दौरान 4 युवक बाइक में आए और सूनेपन का फायदा उठाकर उससे गाली गलौज करते लूटपाट का प्रयास करने लगे. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित चीख पुकार मचाने लगा और आरोपी उसके पास से 6000 रुपये लूटकर भाग खड़े हुए. लोको पायलेट ने भाग रहे आरोपियों में से एक युवक को पकड़ भी रखा था लेकिन वह मारपीट कर भाग गया. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस से की.
कोतवाली थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने बताया की लगातार हो रही लूट की घटना को देखते हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जूट गई. जहां लोको पायलट के साथ मारपीट करने वाले 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी शिवम दास, सम्राट चौहान, अमन साहू, मुन्नू मरावी से पूछताछ करने पर चारों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक