ललित ठाकुर, राजनांदगांव. नागपुर से रायपुर आ रही जागिरदार की बस में यात्रियों से लूटपाट का मामला सामने आया है. नागपुर बस स्टैंड से कुछ दूर में अज्ञात लोग बस रोककर यात्रियों से लूटपाट की और फरार हो गए. बस में बिहार, झारखंड और राजनांदगांव जिले के यात्री सवार थे. यात्रियों ने राजनांदगांव थाने में घटना की शिकायत की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जो नागपुर से राजनांदगांव और रायपुर आ रहे थे. लगभग सभी यात्री हैदराबाद और नागपुर कमाने खाने गए थे. कुछ यात्री बिहार, झारखंड और राजनांदगांव जिले के आसपास के रहने वाले हैं. यात्रियों ने राजनांदगांव पहुंचकर बस रोकवाकर थाने में लूटपाट की शिकायत की है. यात्रियों से आरोपियों ने नगद और ऑनलाइन पेमेंट कराकर लाखों रुपए की लूटपाट की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.