संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। मुंगेली जिले में कोरोना के बढ़ते केस के चलते 16 मई तक लॉकडाउन लगाया है. लेकिन लोरमी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. गांव के ग्रामीणों को कोरोना वायरस का डर नहीं है. ये लोग बेखौफ घरों से बाहर निकल रहे हैं. भारी संख्या में ग्रामीण तालाबों में मछली मारते नजर आए हैं. इनकी ये लापरवाही कहीं घातक साबित न हो जाए.
मछली मारने उमड़ी भीड़, सरकारी नुमाइंदे गायब
ये पूरा मामला लोरमी के सरईपतेरा गांव का है. जहां गांव के तालाबों में अपनी जान जोखिम में डालकर सुबह से ही मछली मारने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ी हुई है. उन्हें रोकने के लिए कोई भी जिम्मेदार सरकारी नुमाइंदे ध्यान नहीं दे रहे हैं. लिहाजा खुलेआम मछली मारने का काम बेधड़क बदस्तूर जारी है. यह भीड़ गांव में मछली मारने के लिए उमड़ रही है. जिसके चलते कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- निर्णय हो तो ऐसा: मीडियाकर्मियों को दफ्तर में ही लगेगा कोरोना टीका, दिल्ली सरकार ने लिया फैसला
गांव में फैला कोरोना, फिर भी मछली मार रहे लोग
जानकारी के अनुसार गांव में कई लोग कोरोना से संक्रमित हैं. बावजूद इसके मछली मारने का काम किया जा रहा है. छोटे तो छोटे बड़े बुजुर्ग भी तालाब में डेरा जमाए हुए है. मछली मारने के उपकरण लिए तालाब में मछली मारते साफ दिख रहे हैं. इन्हें कोरोना का खौफ नहीं, बल्कि मछली का स्वाद चखने की ज्यादा उत्सुकता है.
इसे भी पढ़ें- अच्छी खबर: भारत में कोरोना की एक और दवा को मिली मंजूरी, इस दवा से ऑक्सीजन की कमी होगी दूर
रोज मिले रहे 600 से अधिक कोरोना मरीज
जानकारी के मुताबिक जिले में रोजाना 600 से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिनमें 85 प्रतिशत मरीज ग्रामीण इलाकों से है. इसके बाद भी ग्रामीणों में जनजागरूकता का अभाव का देखा जा रहा है. या यूं कहें कोरोना का डर अब लोगों के मन से खत्म हो गया है. ऐसे समय में शासन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के बजाय ग्रामीण अपनी मनमानी करने में लगे हैं.
एसडीएम ने कही कार्रवाई की बात
इस मामले में एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर ने तत्काल नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता खड़ानंद कश्यप ने ग्रामीणों से लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने और लापरवाही नहीं बरतने की अपील की है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक