रायपुर- राज्य शासन ने आईएएस अधिकारी एम गीता की स्टडी लीव को मंजूरी दे दी है. वह अमेरिका के हावर्ड यूनिवर्सिटी में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स करने जा रही है. हालांकि पिछले साल ही उनका चयन इस कोर्स के लिए हुआ था, लेकिन वह जा नहीं पाई थी. एम गीता जून के आखिरी हफ्ते में अमेरिका के लिए रवाना होंगी और अगले साल जून में वापस लौटेंगी.
1997 बैच की आईएएस अधिकारी एम गीता साल 2013 में प्रतिनियुक्ति के बाद छत्तीसगढ़ लौटी थी. महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव रहते हुए उनके काम को बेहद सराहा गया. उनके सचिव रहने के दौरान विभाग ने कई राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड हासिल किये हैं. हावर्ड यूनिवर्सिटी का यह कोर्स प्रतिष्ठित माना जाता है. इस साल भारत से केवल दो ही आईएएस अधिकारियों का चयन इस कोर्स के लिए हुआ है.
इससे पहले छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्य सचिव रहे सुनील कुमार, समाज कल्याण बोर्ड के संचालक रजत कुमार हावर्ड से यह कोर्स कर चुके हैं. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सी के खेतान ने भी पिछले साल हावर्ड से सर्टिफिकेट कोर्स किया था.