जगदलपुर। शहर के दलपत सागर वार्ड स्थित मां दंतेश्वरी ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर अस्पताल के अवैध संचालन के मामले में अब बस्तर कलेक्टर एस. हरीश ने संज्ञान लिया है. दो वर्षों से मृत व्यक्ति के नाम पर संचालित इस अस्पताल को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे.

कलेक्टर एस. हरीश ने lalluram.com को बताया कि उन्होंने अस्पताल से संबंधित फाइल खुद मंगवाई है और पूरे मामले की दोबारा निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि अस्पताल अवैध रूप से संचालित पाया गया, तो उसे सील कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पहले भी इस मामले में एक जांच हुई थी, जिसका नेतृत्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे थे. उस जांच में कई खामियां सामने आने के बावजूद मात्र 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर और शपथ पत्र लेकर कार्रवाई को समाप्त कर दिया गया था. अब कलेक्टर की सख्ती के बाद दोबारा जांच शुरू होने जा रही है.