जितेंद्र सिन्हा, गरियाबंद. प्रदेश के धर्म नगरी राजिम में आयोजित माघी पुन्नी मेला का आज भव्य आयोजन के साथ समापन हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समापन समारोह के मुख्य अतिथि बतौर आयोजन में शामिल हुए और मुख्य मंच से प्रदेश वाशियों को महाशिवरात्रि की बधाई दी. इसके अलावा सीएम ने 35 करोड़ की लागत के लक्ष्मण झूले का लोकार्पण किया.

राजीव लोचन मंदिर और त्रिवेणी संगम स्थित भगवान कुलेश्वर का दर्शन प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की. साथ ही त्रिवेणी संगम में आयोजित महानदी की भव्य आरती में सम्मलित हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेले को एक पर्व के रूप में मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह मेला छत्तीसगढ़ के लोगों की आस्था, श्रद्धा, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र है. उन्होंने नया मेला स्थल को विकसित करने में राशि की कोई कमी नही होने देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि नया मेला स्थल को इस तरह विकसित किया जाएगा, जहां सालभर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो सके.

इसे भी पढ़ें – यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत: राज्यपाल उईके और CM बघेल ने जताया शोक, मुख्यमंत्री ने छात्रों की वापसी में तेजी लाने की अपील की

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार पुरखों के सपने साकार करने का काम कर रही है. गांव खुशहाल हो रहे हैं. खेती लाभ का धंधा बन रहा है. लोग प्रदेशों से अपने घर वापिस लौटकर खेती किसानी करने लगे हैं. किसान अब सीना तानकर और सिर ऊपर करके चल सकते हैं. इससे वे बेहद प्रसन्न हैं. उन्होंने आने वाले विधानसभा सत्र में किसानों के लिए बड़ी घोषणा करने का भरोसा दिलाया. आयोजन के समापन अवसर पर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मुख्य मंत्री का मोमेंटो व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किए हैं.