रेखराज साहू,महासमुंद। अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर महासमुंद जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने आज पटवारी कार्यालय परिसर के पास धरना प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और शासन से मांग पूरी करने की अपील की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया.

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ के बैनर तले आयोजित जिला स्तरीय आंदोलन में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे. जिला अध्यक्ष द्रोपति साहू ने बताया कि संघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करता आ रहा हैं. लेकिन आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई. इसलिए उन्हें फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि संघ की ओर से 15 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय धरना देकर ज्ञापन सौंपकर मांग पूरा करने कहा गया था. इसके बावजूद उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्हें जिला स्तरीय धरना के लिए बाध्य होना पड़ा. आने वाले समय में प्रांत स्तरीय आंदोलन की रूपरेखा 5 मार्च को बनाई गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना के बाद रैली निकालकर, तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने तहसीलदार को अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.