रेखराज साहू,महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एकतरफा प्रेम में सिरफिरे आशिक ने युवती को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी युवक युवती के साथ में स्कूल में पढ़ चुका है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके दो सहयोगी फरार है. घटना कोतवाली थाना इलाके के बेलसोंडा का है.
सिरफिरे आशिक ने सिर में मारी गोली
जानकारी के मुताबिक वारदात गुरुवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास की है. युवती रूपा धीवर अपनी बड़ी बहन के साथ मेडिकल स्टोर में दवाई लेने गई थी. वापस लौटने के दौरान बाइक में सवार चंद्रशेखर परमार अपने दो दोस्तों के साथ उसे बीच रास्ते में रोक लिया. इतने में ही चंद्रशेखर ने रूपा को पकड़कर उसके सिर पर देसी कट्टे से गोली मार दी. युवती अस्पताल पहुंच पाती, उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
प्रेम प्रसंग का है मामला
एएसपी मेधा टेंभुकर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. मृतिका रूपा बीए सेकेंड इयर की छात्रा थी. आरोपी चंद्रशेखर उसे स्कूल के समय से जानता था. दोनों साथ में पढ़ भी चुके हैं. रूपा सिरफिरे आशिक चंद्रशेखर से बात करने से इंकार कर दी थी, जिस कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
दिल्ली से लाया था देसी कट्टा
एडिशनल एसपी ने ये भी बताया कि आरोपी चंद्रशेखर दिल्ली गया हुआ था, तभी उसने वहां से देसी कट्टा खरीदा था. उसी देसी कट्टे से युवती को गोली मारी है. वो ड्राइवरी का काम करता है. आरोपी चंद्रशेखर के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसके दो साथी भरत निषाद और एक अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- देखें Video: कैसे इस दरगाह के सदर ने डांसर की पकड़ी कमर और लिपट कर कर किया डांस…