सुप्रिया पाण्डेय, राजनांदगांव। तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण का चार मार्च गुरुवार को नगर आगमन हो रहा है. नगर प्रवेश पर सकल जैन श्रीसंघ के अलावा तेरापंथ समाज द्वारा भव्य स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा. आचार्य के साथ 38 साधुवृंद भी नगर पधार रहे हैं.

आचार्य के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है. आचार्य तुलसी के राजनांदगांव शहर में आगमन को 49 वर्ष हो चुके हैं. इसके बाद तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण चार एवं पांच मार्च को नगर में रहेंगे और अपनी मंगलवाणी से यहां की धर्मप्रेमी जनता को लाभान्वित करेंगे.

इसे भी पढ़े-महातपस्वी ने करीब 17 किमी का किया विहार, आचार्य महाश्रमण ने कहा- पदार्थों के प्रति हो संतोष की भावना 

राजनांदगांव में गायत्री मंदिर चौक से उनका नगर प्रवेश होगा जहां सकल जैन श्रीसंघ एवं तेरापंथ संघ द्वारा उनकी अगुवानी की जायेगी तथा वे कामठी लाईन, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, गंज लाईन से होते हुए प्रवचन स्थल उदयाचल प्रांगण में पहुंचेंगे जहां आचार्य का संबोधन होगा.

इसे भी पढ़े- आत्मा को परमात्मा की ओर ले जाने के लिए आचार्य महाश्रमण के इन उपदेशों को समझना जरूरी, आपकी राह हो जाएगी आसान…

 नशा मुक्ति के लिए आचार्य ने निकाली अहिंसा यात्रा

आचार्य ने सद्भावना के प्रचार प्रसार के लिए, नैतिकता के प्रचार-प्रसार के लिए एवं नशामुक्ति के उद्देश्य को लेकर अहिंसा यात्रा में निकले हैं. उन्होंने नौ नवंबर 2014 को दिल्ली के लाल किले से अपनी अहिंसा यात्रा शुरू की. वे अब तक नेपाल, भूटान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, असम, नागालैण्ड, मेघालय, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, उड़ीसा, तामिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पांडिचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. राजनांदगांव उनकी अहिंसा यात्रा का एक पड़ाव है जहां वे दो दिन रूककर धर्मप्रेमियों को अपने प्रवचन से धन्य करेंगे। यहां उदयाचल में उनका प्रवचन होगा जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.