ललित ठाकुर, राजनांदगांव। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने राजनांदगांव में बड़ी कार्रवाई की है। शहर के बीच से महंगी और प्रीमियम ब्रांड की शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। इस जखीरे में रेड लेबल, ब्लैक लेबल, बुलडॉग और बडवाइज़र जैसी प्रीमियम शराब की सैकड़ों बोतलें शामिल हैं। आबकारी विभाग की टीम ने यह जखीरा शहर के एक किराए के फ्लैट से जब्त किया है। जब्त की गई शराब की मात्रा इतनी अधिक थी कि अधिकारियों को इसकी गिनती और श्रेणीकरण में काफी समय लगा।


जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग ने लंबे समय से मिल रही सूचनाओं के आधार पर यह छापेमारी की। आबकारी विभाग द्वारा जिस स्थान से शराब जब्त की गई, वहां से सैकड़ों की संख्या में विभिन्न राज्यों की प्रीमियम ब्रांडेड शराब बरामद हुई है। विभाग के अनुसार यह राजनांदगांव जिले के इतिहास में पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर महंगे ब्रांड की अवैध शराब पकड़ी गई है, जो आमतौर पर बड़े रईसों और सेलिब्रिटीज की पार्टियों में परोसी जाती है।

सूत्रों के मुताबिक, फ्लैट से महाराष्ट्र राज्य की सैकड़ों अंग्रेजी शराब की बोतलें बिना लाइसेंस और अवैध रूप से संग्रहित की गई थी। यह शराब सीमावर्ती इलाकों से तस्करी कर शहर में बेचने की योजना बनाई जा रही थी। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
कलेक्टर जितेंद्र यादव के दिशा-निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में कुसुमलता झोले, एडीवो अनिल कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर दीपक गुप्ता, मुख्य आरक्षक ओमप्रकाश सिंह और आरक्षक आर्यन ठाकुर शामिल थे।
जांच में सामने आया है कि यह फ्लैट जितेंद्र साहू के नाम पर है, जो आलीखुंटा तुमड़ीबोड़ का निवासी बताया जाता है। फ्लैट में मिली शराब का जखीरा लंबे समय से तस्करी और अवैध बिक्री के लिए जमा किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान विभाग ने सभी शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जब्त की गई ज्यादातर शराब महाराष्ट्र की बताई जा रही है। आबकारी विभाग का कहना है कि शहर में अवैध शराब की आपूर्ति और बिक्री पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

