गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिला अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं का बड़ा मामला सामने आया है. जीवन दीप समिति की राशि में गड़बड़ी पाए जाने के बाद जिला अस्पताल के सहायक ग्रेड-03 कर्मचारी राकेश राठौर को निलंबित कर दिया गया है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश राठौर पिछले कई महीनों से समिति की आय-व्यय संबंधी विवरण प्रस्तुत नहीं कर रहा था. ऑडिट टीम के समक्ष भी वह लगातार बहानेबाजी कर जानकारी देने से बचता रहा. सिविल सर्जन द्वारा कराई गई विस्तृत जांच में समिति की राशि में बड़े पैमाने पर गबन की पुष्टि हुई. जांच में पाया गया कि राकेश राठौर ने जीवन दीप समिति की राशि में हेराफेरी की है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक ग्रेड-03 राकेश राठौर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1986 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
देखें आदेश की कॉपी:

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें