लंबे समय से सूचना आयुक्त के पद खाली थे. इन दोनो पदों पर अब नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए है. इन दोनो पदों पर पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से अपनी सेवाएं देने वाले दो अनुभवी लोगों को नियुक्त किया गया है.

इसमें एक नाम मनोज त्रिवेदी का है और दूसरा वरिष्ठ पत्रकार धनवेंद्र जायसवाल का. इनकी नियुक्ति के आदेश शुक्रवार को जारी किए गए है.

बता दें कि राज्य सूचना आयुक्त के दो पदों पर पीसीसीएफ एके सिंह और मोहन पवार पदस्थ थे. नई नियुक्ति के संबंध में बात करें तो धनेंद्र जायसवाल का करीब 25 साल के पत्रकारिता का अनुभव रखते है.

जाने मनोज त्रिवेदी के बारे में

मीडिया जगत में मनोज त्रिवेदी जाना पहचाना नाम है. कई उल्लेखनीय योगदान और उपलब्धियां इनके नाम है. दैनिक भास्कर के रिलॉंच की ज़िम्मेदारी हो या मध्य भारत के सबसे पुराने हिंदी दैनिक नईदुनिया का छतीसगढ़ में स्थापित करने और उसे गति देने का नेतृत्व मनोज त्रिवेदी ने किया है.  छतीसगढ़ के प्राचीन अख़बार नवभारत के कायाकल्प की ज़िम्मेदारी का निर्वहन, बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)  भी सफलता पूर्वक निभाई. सम्पूर्ण छतीसगढ़ के हर कोने तक अखबारों की पाठक संख्या, प्रसार, समाचार प्रबंधन में अपनी कार्य शैली के लिए जाने जाते है. मनोज त्रिवेदी के साथ काम कर चुके पत्रकार, मीडियाकर्मी का मानना है वे उद्देश्य के प्रति केंद्रित उनका सहज स्वभाव अपनी टीम को साथ ले कर परिणाम को साधने के माहिर माने जाते हैं.

विज्ञान, पत्रकारिता, और प्रबंधन की औपचारिक शिक्षा के दौरान मनोज त्रिवेदी आकाशवाणी रायपुर के नेमैत्तिक उद्गघोषक भी रहे इस दौरान त्रिवेदी ने लेखन, अभिनय और नाट्य निर्देशन के कई पुरस्कार जीते.