गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण के दौरान वीडियो प्रजेन्टेशन में कई गलतियां पाई गई थी. शिलान्यास वाले वीडियो स्लाइड में हिंदी के शब्द सही नहीं लिखे गए थे. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ भी सही नहीं लिखा गया था. इसमें अब कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
वीडियो स्लाइड में कई गलतियां
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन कर रहे ऱहे थे. इसी बीच शिलान्यास वाला वीडिया स्लाइड चलाया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़, सांसद, महंत, लोकार्पण और विधानसभा समेत कई गलतियां पाई गई, जिसके बाद जिला प्रशासन की फजीहत हो गई.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लिपिकीय त्रुटि पर सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट है कि लोकार्पण स्थल पर स्थापित शिलालेख में लिखे गए शब्द अक्षरशः सही हैं, जिसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं है.
बता दें कि जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए थे. स्थानीय अधिकारी और मरवाही विधायक केके ध्रुव भी कार्यक्रम में मौजूद थे, जिसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की एक स्लाइड में 7 जगहों पर गलतियां पाई गई, जिसका खूब मजाक बनाया गया.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक