पी.रंजन दास, बीजापुर. बस्तर में 3 भाजपा नेताओं की हत्या के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने अपने भांजे भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ विधायक विक्रम मण्डावी पर गंभीर आरोप लगाया है. अजय और रायडू ने अपने बयान में विधायक पर नक्सलियों से साठगांठ और चुनाव से पहले साजिश के तहत हत्या करवाने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, भविष्य में विधायक विक्रम के रहते कोई भी जनहानि होती है तो इसके लिए विधायक और स्थानीय पुलिस प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी.

अजय का कहना है कि, कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने के बाद से रायडू की सुरक्षा को राजनीतिक दबाब में हटा दिया गया. इसके बाद गत वर्ष पुलिस मुख्यालय से रायडू की जान को नक्सलियों से खतरा बताते हुए फिर से सुरक्षा देने के आदेश जारी हुए, जिस पर अमल नहीं हुआ. इसी वर्ष महज सप्ताह भर सुरक्षा देने के बाद दोबारा सुरक्षा हटा दी गई, जिससे साफ प्रतीत होता है कि, राजनीतिक दबाब में रायडू की सुरक्षा को हटा कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर बीजेपी नेता रायडू ने भी अजय के आरोपों को सही ठहराते अपनी जान को खतरा बताया है. रायडू के मुताबिक चुनाव से पहले विधायक उनकी हत्या करवा सकते हैं.

रायडू ने आरोप लगाया कि, विधायक विक्रम के नक्सलियों से पुराने संबंध है. नक्सलियों के मददगार के रूप में विधायक रहे हैं. विधायक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जांच के दायरे में है. इधर अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों का खंडन विधायक ने किया है. लल्लूराम डॉट कॉम फोन पर चर्चा में विधायक विक्रम ने कहा कि, जो भी आरोप लगे हैं, राजनीति से प्रेरित है. आरोपों में सच्चाई है तो साबित करें और थाने में एफआईआर करवाएं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक