कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. कोरबा में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. इसलिए जिले में 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना का असर अब शादियों पर पड़ने लगा है. अब शहनाइयां नहीं बजेंगी. बैंड और बाजा सुने पड़ जाएंगे. तय समय पर होने वाली शादियां टल जाएंगी. सात फेले लेने के लिए दूल्हे-दुल्हन को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- कुदरत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, बेमौसम बारिश का खामियाजा भुगत रहे किसान 

कोरबा जिले के में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शादी के लिए दी गई सभी अनुमति को निरस्त कर दिया है. अनुविभागीय अधिकारी ने आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि पूरे जिले में 17 मई तक शादियों पर रोक लगी रहेगी. शादी के लिए जारी किए आदेश भी निरस्त कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी सफलता: जवानों से भरी बस को ब्लास्ट कर उड़ाने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार 

तहसीलदार सुरेश साहू ने बताया कि पूरे जिले में आगामी 15 दिनों के लिए शादी-ब्याह में रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद भी यदि कोई बिना अनुमति के शादी आयोजित करते पाया गया, तो उस पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते यह निर्णय लिया गया है.

बता दें कि कोरबा जिले में रविवार को कोरोना के 900 संक्रमित मरीज मिले थे. 13 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत भी हुई थी. इसलिए कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद ही अब अगले सीजन में शादी की शहनाइयां बजने के आसार है. कोरोना की चैन तो तोड़ने के लिए लॉकडाउन और पाबंदिया जरूरी है. प्रशासन के नियमों की वजह से वर-वधू को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. इसके साथ ही टेंट, डेकोरेशन, मैरेज हॉल, डीजे, कैटरिग, होटल, बैंड बाजे समेत व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack