सत्यपाल राजपूत, रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम ऑनलाइन जारी किया है. इस बार टॉप टेन यानि मेरिट सूची जारी नहीं की गई है. कोरोना के चलते डिवीजन पद्धति यथावत रखा गया है. असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को नंबर दिया गया है.

इस बार कोई भी विद्यार्थी फ़ेल नहीं हुआ है. जिन विद्यार्थियों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया है, उनको न्यूनतम अंक देकर पास किया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वी के गोयल ने यह जानकारी दी है.

10वीं का रिजल्ट मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in और http://results.cg.nic.in पर उपलब्ध है. इस वेबसाइट पर क्लिक कर छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में कोरोना केस कुछ हद तक हुए कम, लेकिन मौतों का सिलसिला जारी, देखें आज की क्या है स्थिति ?

बता दें कि कोरोना के मद्देनज़र परीक्षा रद्द किया गया था. इस साल 4 लाख 61 हज़ार से ज़्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है, जो सभी पास हुए हैं. वहीं इस बार अपने नंबर से असंतुष्ट विद्यार्थी पुर्नगणना या पुनर्मूल्यांकन नहीं करा सकते.

  • प्रदेश में पहली बार 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत.
  • 4,67, 261 परीक्षार्थी पंजीकृत.
  • 6168 परीक्षार्थियों के परीक्षा फ़ार्म अपात्र होने के कारण निरस्त किये गए.
  • 461093 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए हैं.
  • 224112 बालक एवं 231999 बालिका परीक्षा परिणाम में शामिल.
  • प्रथम श्रेणी में 4,40,393 विद्यार्थी.
  • द्वितीय श्रेणी में 9024 परीक्षार्थी.
  • तृतीय श्रेणी में 5676 परीक्षार्थी पास हुए.
  • प्रथम श्रेणी में 95.66 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में 2.65 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 1.96 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा.

इसे भी पढ़े- बच्चों का टीकाकरण: 10-12 दिनों में शुरू होगा 2 से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल 

इसे भी पढ़े- कोरोना काल में प्रेग्नेंट महिलाओं को 24 घंटे मिलेगी मदद, Anushka Sharma ने शेयर किया हेल्पलाइन नंबर…

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material