मनेंद्र पटेल, दुर्ग। नेशनल हाईवे किनारे स्थित अनंत गैरेज में खड़ी दो कार को मैकेनिक ने कल रात आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर खुर्शीपार के रहने वाले आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।
दरअसल पुरानी भिलाई स्थित अनंत गैरेज में अलग-अलग ग्राहक की दो गाड़ियां बनने के लिए आई थी। लगभग एक सप्ताह से गाड़ियां गैरेज पर ही खड़ी थी, लेकिन बीती रात आरोपी ने इन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें शेवरेलेट की युगा और एक अल्टो कार जलकर खाक हो गई।


आग लगते ही आसपास के लोगों ने पुरानी भिलाई थाना पुलिस के माध्यम से जिला अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं इस मामले में आसपास के लोगों की निशानदेही पर ख़ुर्शीपार निवासी आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में पीड़ित कार मालिकों को लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

