कोरबा। पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड में दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोरबी के हायर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिले के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से निः शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कलेक्टर रानू साहू और प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर जायज़ा लिया. कलेक्टर ने कहा कि शिविर में चिन्हांकित गंभीर मरीजों को इलाज की अच्छी व्यवस्था मिल रही है.

इस स्वास्थ्य शिविर में अनुविभाग पोड़ी-उपरोड़ा के 114 गांव सहित कोरबा विकासखंड, कटघोरा और पाली के लोग शामिल होकर अपनी स्वास्थ्यगत समस्याओं का इलाज और समाधन प्राप्त किए. शिविर में मौजूद डाॅक्टरों के द्वारा चिकित्सकीय सलाह के साथ दवाइयों का भी वितरण किया गया. शिविर के माध्यम से गंभीर मरीजों और अस्पताल में भर्ती करने लायक मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती करके इलाज कराने की सुविधा जिला कलेक्टर रानू साहू द्वारा निर्देशित किया गया.

शिविर में स्वास्थ्य विभाग के हड्डी रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग विभाग सहित अन्य विभाग के विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम मौजूद रही. शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से संलग्न डाॅक्टरों ने इस स्वास्थ्य शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में सहयोग किया. शिविर में बीमारियों की जांच के लिए खून-पेशाब जांच और इसीजी जांच की भी सुविधा उपलब्ध रही.

इस शिविर में नियमों के अनुरूप पोर्टेबल सोनोग्राफी की भी सुविधा उपलब्ध रही, जिसका लाभ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिला. शिविर में ग्रामीणजन आकर अपनी सभी स्वास्थ्यगत समस्याओं का सलाह निःशुल्क में प्राप्त किया. कलेक्टर ने शिविर में मेडिकल प्रमाण पत्र और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की भी सुविधा का निरीक्षण किया. हड्डी रोग विशेषज्ञ को कलेक्टर ने जरूरतमंद को तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र देने की बात कही. समाज कल्याण विभाग द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यक उपकरण जिसमें की व्हील चेयर, इलेक्ट्रिक व्हील चेयर को कलेक्टर रानू साहू द्वारा वितरण किया गया.

कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि कोरबा जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में हर माह इस प्रकार के शिविर का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समस्या रहती है. आम जनता को इसका लाभ देने के लिए इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. जिला खनिज न्यास मद से डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है. सभी डॉक्टर विशेषज्ञ है आए जिले में अपने सेवाएं दें रहें है.

पोंडी उपरोड़ा स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों की कमी होने के कारण ग्रामीण अंचल के लोगों को शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिल पाए इसके लिए इस तरह के मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. प्रत्येक माह इस तरह का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रत्येक विकासखण्ड में किया जाना है. आज के शिविर में ऐसे लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है, जिनको सर्जरी की आवश्यकता है. शिविर में आज एक मरीज केंसर से पीड़ित है. एक मरीज फैब्रिडोमा पीड़ित है. शिविर के माध्यम से आज गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को चिन्हांकित कर जिला अस्पताल या रायपुर और निजी अस्पतालों में इनके स्वास्थ्य सुविधा की पूरी व्यवस्था की जाएगी. आज के स्वास्थ्य शिविर में उम्मीद से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus