रायपुर। राजधानी रायपुर में बने स्काई वॉक से एक शख्स ने छलांग लगा दी थी. मेकाहारा अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण छलांग लगाई थी. पुलिस और विधायक कुलदीप जुनेजा की मौजूदगी में छलांग लगाई थी. अब मामले की जांच कराई जाएगी. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के अधीक्षक SBS नेताम ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

SBS नेताम ने कहा कि स्काई वॉक से छलांग लगाने वाले व्यक्ति के इलाज नहीं मिलने के आरोप पर जांच की जाएगी. दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. ये बात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के अधीक्षक एस बी एस नेताम ने कही है.

ब्रेकिंग: रायपुर में युवक ने स्‍काई वाक से लगाई छलांग - Sarthaq News

डॉक्टर अमिताभ ने बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती था, फिर बाहर कैसे गया और जो इलाज नहीं मिलने के आरोप लगा रहे हैं. इस पर जांच की जाएगी. जांच के बाद ही पता चल पाएगा है कि पूरा मामला क्या है. फ़िलहाल मेकहारा में इलाज जारी है. एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की हाथ पैर टूटा है या फ्रैक्चर हुआ.

मौदहापारा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि सुबह 9:00 बजे सूचना मिली थी कि ब्रिज में चढ़ गया है. ऊंचाई से कूदने के कारण कमर में चोट आई है. 2003 से मानसिक रोगी है.

पूछताछ करने पर उसके पिता से बात हुई, जिससे पता चला कि 2003 से मानसिक बीमारी का शिकार सतना का रहने वाला है, राजिम में ससुराल है. उसकी पत्नी अपने पति को छोड़कर कुछ समय से राजिम में रह रही है.

उसी को मनाने आया है. तबीयत बिगड़ने के कारण मरीज़ को एक-दो दिन पहले 108 के माध्यम से इलाज के लिए मेकाहारा लाया गया था, जोकि पिछले कई सालों से मिर्गी का भी मरीज है.