whatsapp

CG NEWS: नदी में नहाने गए अधेड़ की डूबने से मौत, 12 घंटे बाद पुलिस ने शव को किया बरामद…

बालोद. अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम चिचलगोंदि में नदी में नहाने गया 45 वर्षीय अधेड़ की डूबने से मौत हो गई. मृतक को लोगों ने काफी खोजने का प्रयास किया. लापता होने के 12 घण्टे बाद तक जब पता नहीं चल सका तो पुलिस और मछुवारों की मदद से मृतक अवस्था में गौतम निसाद को नदी के पानी से निकाला गया. बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Related Articles

Back to top button