संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही मुंगेली जिले के लोरमी के वनांचल इलाकों में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. धान के अवैध भंडारण की सूचना पर एसडीएम ने छापा मारकर दो अलग-अलग ठिकानों से 106 बोरी धान जब्त कर मामला दर्ज किया गया है.

इस वर्ष धान खरीदी शुरू होते ही बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं, और अलग-अलग जगह अवैध धान डंप कर रख रहे हैं. इसकी मुखबिर से मिली सूचना पर एसडीएम मेनका प्रधान एवं नायब तहसीलदार महेश्वर उइके ने गुरुवार को छापेमारी करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से 106 बोरी धान जब्त करने की कार्रवाई की है.

एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि ग्राम खुड़िया मे भजन सोनवानी के घर पर अवैध रूप से 76 बोरी धान रखा था. वहीं पास ही सार्वजनिक भवन में कैलाश साहू ने 30 बोरी धान रखा था. उक्त दोनों जगह कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं होने पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिचौलियों के द्वारा अवैध तरीके से धान खरीदी बिक्री समेत भंडारण की सूचना पर तत्काल छापेमार कार्रवाई की जाएगी, साथ ही धान खरीदी में अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : निरीक्षण के दौरान समिति में मिली बड़ी संख्या में ऋण पुस्तिका, बड़े खेल की आशंका…

बता दें कि पिछले वर्ष धान खरीदी केंद्र खुड़िया में खरीदी प्रबंधन से सांठ-गांठ कर रात के समय धान चोरी करने का मामला सामने आया था. उस समय पदस्थ खुड़िया चौकी प्रभारी चिंतामणी मालाकार ने चालीस किलो प्रति बोरी धान के जगह प्रति बोरी 35-37 किलो धान तौल करते हुए रात के समय रंगेहाथ कर्मचारियों को पकड़ा था. इस दौरान कम भरे धान की 23 सौ से अधिक बोरियां जब्त करने की कार्रवाई की गई थी. लेकिन अब तक दोषियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते हुए उन्हें अभयदान दे दिया हुआ है.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions