प्रवीण साहू, अभनपुर। रायपुर खनिज विभाग की टीम ने 1 सितंबर की शाम गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम पारागांव में पिछले 15 दिनों से चल रहे हाइटेक अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की है। टीम ने मौके से अवैध उत्खनन में लगी चैन माउंटेन मशीन और एक पनडुब्बी (नाव) जब्त कर थाना गोबरा नवापारा के सुपुर्द किया है।


यह कार्रवाई रायपुर खनिज उपसंचालक प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन पर खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा, सहायक खनिज अधिकारी उमेश भार्गव, खनिज निरीक्षक हेलेंद्र स्वर्णकार, सुपरवाइजर डी.के. साहू द्वारा की गई है। बताना जरूरी है कि महानदी के किनारे बसे पारागांव में पंचायत के जिम्मेदार प्रतिनिधियों की आपसी मिलीभगत के चलते मौन संरक्षण में पखवाड़े भर से पारागांव के रेत घाट से बाढ़ के बावजूद रेत का हाइटेक तरीके से अवैध उत्खनन किया जा रहा था। रेत माफिया नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। बरसात की वजह से नदियों में भरपूर पानी होने से रैंप बनाना संभव नहीं है तो अब पनडुब्बीनुमा मशीन और बोट लगाकर पानी के अंदर से रेत निकालने का अवैध काम कर रहे हैं। यह पनडुब्बीनुमा मशीन को बोट के सहारे नदी के बीच लगाया जाता है, फिर पाइप के माध्यम से पानी के अंदर से रेत और पानी को बाहर फेंकता है।

पाइप के सहारे रेत को किनारे पर डंप किया जाता है, फिर चेन माउंटेन द्वारा हाइवा में रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन किया जाता है। रायपुर खनिज विभाग की क्षेत्रीय टीम क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करती है, लेकिन इसके बाद भी पिछले 15 दिनों से रेत माफिया बेधड़क इस हाइटेक तरीके से चौबीसों घंटे पारागांव से रेत का उत्खनन कर दुगुने दाम पर बेच रहा था।
कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में लिप्त लोगों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें