बलौदाबाजार. मंत्री मोहम्मद अकबर ने सोमवार को एक दिवसीय अपने प्रवास के दौरान जिला को महत्वपूर्ण सौगात दिए. उन्होंने जिला मुख्यालय में रिसदा बायपास स्थित बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए जिला मुख्यालय में स्थायी जिला परिवहन अधिकारी एवं नवीन परिवहन कार्यालय के लिए भूमि आरक्षण की घोषणा की.

मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सरकार का काम संतुलन और समन्वय बनाकर रास्ता बनाना होता है. हमने उद्योग व ट्रक मालिकों के बीच रास्ता निकाल कर सभी समस्याओं का निराकरण किया है. उद्योग एवं परिवहन दोनोें की विकास का पहिया है जो एक-दूसरे के संतुलन से ही चल सकता है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि आम जनता को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ मिले. इसलिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की शुरूआत की गई है. आज गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर की खरीदी कर लाखों परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम कर रही है. इसके साथ ही हम वर्मी कम्पोस्ट की उपयोगिता से जैविक कृषि की ओर बढ़ रहे है. जो पर्यावरण संतुलन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इसी तरह जहां पहले आठ वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी होती थी. हम उसे बढ़ाकर 52 वनोपज कर दिए है. भारत सरकार ने भी इसकी प्रशंसा करते हुए 13 राष्ट्रीय पुरस्कार से छत्तीसगढ़ शासन को सम्मानित किया है. भारत में लगभग 78 प्रतिशत वनोपज की खरीदी में योगदान अकेला छत्तीसगढ़ का ही है.

इस मौके पर संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय,कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू,चेम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष जुगल किशोर भट्टर, नगर के वरिष्ठ नागरिक विद्याभूषण शुक्ल, सुधीर अग्रवाल, अशोक जैन,गौरव प्रसाद सिंह, राजीव लोचन शुक्ला जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, सुमित्रा धृतलहरे, जनपद पंचायत सदस्य आर्यन शुक्ला, पार्षद रूपेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि, बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ से जुड़े हुए समस्त पदाधिकारी, साथ ही जिले के कोने-कोने से आए हुए ट्रक मालिक, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन गंभीर ठाकुर के द्वारा किया गया.