रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. प्रदेश की राजनीति में महंगाई और खाद संकट को लेकर सियासत जारी है. छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी आंख मूंद बैठे हैं. भारत सरकार उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए काम कर रही है. वहीं खाद संकट पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा कि चारों ओर मचा खाद के लिए हाहाकार, कहां गायब हो गई “छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार.

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पहले समय एक रूपया भी दाम बढ़ जाता था, तो हाहाकार मच जाता था. पिछली सरकार और इस सरकार के बीच महंगाई आसमान छू रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश के साथ जो वादा किया था, उसे नहीं निभाया. उन्होंने कहा था कि 100 दिन के भीतर महंगाई कम करूंगा, अच्छे दिन आएंगे. जिस दिन से बागडोर संभाला है, आफत आ गया है.

भगत ने कहा कि काम धंधे खत्म हो गए हैं. बड़े पैमाने पर कारखाने बंद हो गए. नोटबंदी से बेरोजगारी बढ गई. जीएसटी से दिक्कतें बढ़ गई. लगातार प्रहार करने में केंद्र सरकार कहीं कोई कमी नहीं कर रही. इस देश के आधार स्तंभ किसानों को माना जाता था. दस महीने से किसान दिल्ली में डेरा डाले अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा. किसानों से किया गया कमिटमेंट तो दूर सभी वादों पर पानी फेर दिया. रसोई गैस हो या दैनिक उपयोग के सामान. मोदी आंखें मूंदे बैठे हैं. उद्योगपतियों के लाभ के लिए भारत सरकार काम कर रही है.

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी के साथियों को सद्बुद्धि दे. सुबह से शाम तक झूठ का पुलिंदा आडंबर है. देश में सबसे ज्यादा किसान परेशान है. रासायनिक खाद हो, बीज हो सबका टोटा हो गया है. छत्तीसगढ़ को जितना सप्लाई होता था, उसका आधार भी नहीं हो रहा. बीजेपी सरकार लगातार धोखा कर रही है. अजय चंद्राकर के मुंह से ऐसी बात शोभा नहीं देती. उनकी सलाह तो हम बिल्कुल ही नहीं मानेंगे. उनकी सलाह रमन सिंह मानते थे और 14 सीटों पर सिमट गए. हम नहीं चाहेंगे ऐसी स्थिति निर्मित हो.

बता दें कि अजय चंद्राकर ने ट्वीटकर लिखा था कि चारों ओर मचा खाद के लिए हाहाकार, कहां गायब हो गयी “छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार”… “किसान पस्त… कांग्रेस मस्त”

देखिए वीडियो-