बालोद. जिले के ग्राम ठेमाबुजुर्ग में हरेली पर्व के दिन छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक का शुभारंभ राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के हाथों हुआ. इस मौके पर गांव में पहुंची मंत्री अनिला भेड़िया का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. बरसते पानी मे मंत्री ने गांव में वृक्षारोपण किया. उसके बाद आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक का शुभारंभ किया. इस छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी बच्चों औऱ ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

बरसते पानी में मंत्री ने न केवल गांव में वृक्षारोपण किया, बल्कि मंत्री अनिला भेड़िया और वहां मौजूद अधिकारिया ने पिठ्ठूल खेल-खेलकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज किया. इस मौके पर मंत्री ने इसे छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और गौरवशाली विरासत को सहेजने का महत्वपूर्ण प्रयास बताया. तेज बारिश में भी ग्रामीण अपने माटी से जुड़े हुए परपंरागत खेलों का आनंद उठाने के लिए कार्यक्रम स्थल में जुटे रहे.

बता दें कि, छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन में छत्तीसगढ़ के कुल 16 खेलों को शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को इन खेलों में सहभागिता निभाने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकेगा. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के माध्यम से अपने उत्कृष्ट खेलों को प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ब्लाॅक, जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल खेलने का अवसर प्राप्त होगा.

आयोजन मेें अतिथियों के द्वारा कृषि विभाग के योजना के अंतर्गत 4 हितग्राहियों को 90 प्रतिशत अनुदान पर ब्रश कटर का भी वितरण किया गया.इस दौरान ठेमाबुजुर्ग के एनिमिक महिला ज्योति के घर में पहुंचकर मुनगा और अन्य फलदार पौधों को रोपण किया.साथ ही एनिमिक महिला और एनिमिक शिशु को सुपोषण किट भी प्रदान किया. इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्त, एसडीएम मनोज मरकाम,मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोंनी,जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.