कवर्धा. छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास व पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने सोमवार को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वेच्छा अनुदान मद से उपचार के लिए स्वीकृत राशि और अपने स्वेच्छा अनुदान मद से स्वीकृत कुल 6 लाख 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाते हुए हितग्राहियों को चेक वितरण किया. मंत्री अकबर ने यह चेक कवर्धा विश्राम गृह में वितरण किया.
मुख्यमंत्री स्वेच्छा मद से कवर्धा के शिव कुमारी शर्मा को उनके पति के उपचार के लिए 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया. इसी प्रकार उत्तम कुमार मरकाम कोयलारी, तिरथ केसमर्दा, दिग्विजय यादव, दूजराम यादव, पार्वती परस्ते, रनमत बाई ग्राम दरई, शिव कुमार सकझर, लूंगा सिंह भरसीपकरी, कौशिल्या बम्हनतरा, विरसिंह टांयि दलदली, बैसाख सिंह दलदली, दशोदा बाई धनवाही, सौहत्रा यादव खोलवा, अजय वैष्णव खोलवा को सात-सात हजार रुपए का चेक वितरण किया गया. इसी प्रकार गुलाब सिंह अंधरी कछार, मोहन राम अंधरी कछार, संजू साकत, सुरेश अंधरी कछार को तीन-तीन हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया.
इस अवसर पर इस अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, डीएफओ दिलराज प्रभाकर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, कलीम खान, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद प्रमोद लुनिया, सुनील साहू, निज सहायक कीर्तन शुक्ला, प्रशांत परिहार सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक