रायपुर। बिना मास्क के घूमने और अपना जन्मदिन मनाने की वजह से चर्चा में आए मंत्री गुरु रूद्रकुमार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में संक्रमित हो गए हैं. केवल मंत्री ही नहीं उनके ओएसडी सहित भिलाई-3 स्थित उनके बंगले में कार्यरत कई सहायक कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मंत्री गुरु रूद्र ने रविवार सुबह ट्वीट कर बताया कि कोरोना संक्रमण के लक्षण को देखने हुए मैंने अपनी कोविड टेस्ट करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहा हूं. मेरी सभी से अपील विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट कर लें. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और आवश्यक न होने पर घर से ना निकलें.
कोरोना संक्रमण के लक्षण को देखने हुए मैंने अपनी कोविड टेस्ट करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहा हूं।
1/2— Guru Rudra Kumar (@Gururudrakumar) January 9, 2022
बता दें कि आम लोगों को कोरोना काल में आम लोगों को दो फीट की दूरी, मास्क है जरूरी का संदेश देने वाली सरकार में मंत्री गुरु रूद्धकुमार एक नहीं बल्कि अनेक अवसरों पर इसी संदेश को धत्ता बताते हुए नजर आ चुके हैं. बिना मास्क लगाए घूमने के साथ-साथ हाल ही दिनों में भिलाई-3 चरोदा नगर निगम में नवनिर्वाचित महापौर, सभापति और कांग्रेस पार्षदों के साथ मुलाकात की थी, इस दौरान भी बिना मास्क पहने हुए थे.
भिलाई-3 चरोदा नगर निगम में नवनिर्वाचित महापौर और नवनिर्वाचित सभापति को मुंह मीठा करा कर बधाई दी। ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुके कांग्रेस पार्षदों से भी मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
यह हम सबके ‘सकारात्मक सोच और विकास का संकल्प’ के नारे को साकार करने वाली है। pic.twitter.com/xVu2hPotJX— Guru Rudra Kumar (@Gururudrakumar) January 3, 2022
अब कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए तमाम लोगों से कोविड टेस्ट कराने की अपील करते हुए कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के साथ आवश्यक न होने पर घर से ना निकलने की सलाह दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : तलवार से केक काटने वाले छत्तीसगढ़ के मंत्री गुरू रूद्र कुमार के खिलाफ कौन करेगा कार्रवाई ?
भाजपा शहर अध्यक्ष भी मिले कोरोना पॉजिटिव
कोरोना की तीसरी लहर का दायरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी उन्होंने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए तमाम लोगों से अपना ख्याल रखने को कहा है.
इसे भी पढ़ें : मौत का LIVE VIDEO: बोटिंग के दौरान झील में नाव पर गिरी चट्टान, 7 सैलानियों की मौत, 32 घायल और 20 लापता
दुर्ग जिले में 1500 संक्रमित
बात करें कोरोना संक्रमण की तो दुर्ग जिले में 29 दिसबंर से 8 जनवरी तक 1500 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. शुरुआती 7 दिनों में संक्रमितों की संख्या 215 थी, फिर उसके बाद पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या 200 या उससे पार होती जा रही है. शनिवार 8 जनवरी को जिले के विभिन्न जांच केंद्रों में 3275 टेस्ट किए गए, जिसमें 425 संक्रमित पाए गए. वहीं 18 संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए हैं. आज जिले में कोरोना संक्रमण से किसी एक भी मौत नहीं हुई है. इस प्रकार पिछले 11 दिनों में जिले में 1419 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन से बचेगी जान
सीएमएचओ डॉक्टर गम्भीर सिंह का कहना है कि जिले में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसे ध्यान में रखकर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है. इसके पालन से ही कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है.
Read more : CGSE Issues New Instructions for Class 10-12th Board Exams
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक