अमित पाण्डेय, खैरागढ़। नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक स्कूल जाने के बहाने नाबालिग घर से निकली और उसे आरोपी बहला फुसलाकर महाराष्ट्र ले गया. जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
यह पूरा मामला साल्हेवारा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता स्कूल जाने को घर पर कह कर घर से गई उसके बाद वह घर नहीं पहुंची. घर ना आने पर पीड़िता के घर वाले परेशान हो गए और जान पहचान वालों से पूछताछ करने लगे. तब नाबालिक पीड़िता के घर वालों को पता लगा की आरोपी मुकेश सोनवानी उम्र 23 वर्ष निवासी गढ़ी, बालाघाट (म.प्र.) बालिका को भगा ले गया है. जिसकी शिकायत क्षेत्र के थाने में की गई. पुलिस मामले को संज्ञान लेकर आरोपी और नाबालिग की पतासाजी में जुट गई. इस दौरान पुलिस को पता लगा की आरोपी नागपुर महाराष्ट्र में है. जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और पीड़िता सहित आरोपी को लेकर साल्हेवारा थाने पहुंची.
इस दौरान पुलिस के पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह स्कूल जाने घर से निकली थी. आरोपी मुकेश सोनवानी ने शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर अकेले बस से म.प्र. बुलाया और बस में बैठाकर नागपुर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. वहीं पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार किया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक