CG News : सुरेश परतागिरी, बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के प्लांटेड आईईडी (Improvised Explosive Device) का शिकार गांव का नाबालिग हो गया. इस जोरदार विस्फोट के कारण नाबालिग के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना भोपालपट्नम थाना क्षेत्र की है.

IED Blast

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर शाम नाबालिग जंगल में मवेशियों को चराने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान वह माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर जोरदार विस्फोट (IED Blast) होने से उसके पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई. 

अस्पताल में इलाज जारी

आईईडी ब्लास्ट के बाद मौके पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल नाबालिग को जिला अस्पताल लेकर आए. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी. फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में घायल नाबालिग का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.