भरत भूषण, सारंगढ़। ऑनलाइन गेमिंग के कर्ज के चलते एक नाबालिग की हत्या हो गई. पुलिस जांच में इस हत्या का आरोपी कोई और नहीं उसका दोस्त निकला है. ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से मृतक कर्ज में लद गया था. नाबालिग ने अपने दोस्त से रुपए की मदद मांगी थी. लेकिन कर्ज की वापसी नहीं होने पर दोनों में कहासुनी हो गई. इसी दौरान उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

घटना कोसीर थाना के उचभिटटी का है. गांव के नाबालिग लक्षेन्द्र खुंटे उर्फ़ लक्की ऑनलाइन गेम के चलते कर्ज में दब गया था. उसने करीबी दोस्त चवन खुंटे से कर्ज लिया था. दोनों ने 10 मार्च की शाम शराब-पार्टी की. उसके बाद उधार व अन्य चीज को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस दौरान झूमा-झटकी के बाद किसी धारदार नुकीली चीज से उस पर वार कर दिया. मौत होने पर पकड़े जाने के डर से उसकी बॉडी को छुपाने के लिए सूनसान इलाके में फेंक दिया.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में नहीं थमी कोरोना की रफ्तार, 475 नए संक्रमित मरीज, 4 लोगों की मौत

पुलिस को भटकाने की कोशिश की

अगले दिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस खोजबीन शुरू की. चवन खुंटे ने पुलिस को बरगलाने और अपहरण की कहानी बनाने नाबालिग के मोबाइल से ही रुपए की मांग का मैसेज उसके पिता को भेज दिया, ताकि पुलिस का ध्यान उस पर न जाए. इसके बाद आरोपी चवन पुलिस के साथ अगले दो दिनों तक खोजने में सहयोग का नाटक किया.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक ग्रामीण ने नाबालिग के गायब होने के दिन आरोपी के साथ कही जाते देखा था. सीसीटीवी में भी आरोपी नाबालिग के साथ एक जगह दिखाई दिया था. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर दिया. इसके बाद नाबालिग की लगभग छह-सात दिन पुरानी लाश गांव से तीन किमी दूर सूनसान खार से बरामद किया गया.