शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में दिनदहाड़े बदमाशों ने खड़ी कार में आग दी गई. घटना न्यू राजेंद्र नगर स्थित सिंधु वाटिका कॉलोनी की है. कार के मालिक महेश हरीरामानी है. कार पिछले 6 महीने से मैदान में खड़ी थी. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और दमकल की टीम ने आग बुझाई दी. घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है.
इसे भी पढ़े- सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 27 लाख की ठगी, आरोपी घर में ताला लगाकर फरार, ऐसे लिया झांसे में…
राजेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक, सिंधु वाटिका कॉलोनी में खड़ी कार में आग लगा दी गई है. कार लगभग पिछले 10 साल पुराने मॉडल की बताई जा रही है, जो पिछले 6 महीने से मैदान में खड़ी थी. कार महेश हरीरामानी नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है. कार के सामने तरफ से बस्ती की ओर रास्ता जाता है. इसीलिए आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बदमाशी करते हुए आग लगा दिया होगा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े- पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी, पुलिस मामले की जांच में जुटी