कोंडागांव। टीका लगवाने के लिए बुलाने गई तो ग्रामीणों ने मितानिन रीना नेताम को जमकर पीटा. कोंडागांव के माकड़ी पीढापाल में जब मितानिन रीना नेताम गांव वालों को टीका लगाने के लिए बुलाने गई, तो गांव वालों ने उसे पकड़कर जमकर पीट दिया. यह कहकर भगाया कि उन्हें टीका नहीं लगाना है.

जागरूक कर रही थी मितानिन

मितानिन के साथ मारपीट के मामले के बाद अब जिला प्रशासन यह सोचने पर मजबूर हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति कैसे बढाई जाए.  इसलिए टीकाकरण के पहले अंदरूनी इलाकों में ग्रामीणों को जागरूक भी किया जाए, जिससे ऐसी घटनाएं जिले में न हो.  इसके लिए अलग टीम काम करेंगी.

महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

जिले में किस गांव में कितना टीकाकरण हुआ है. उस हिसाब से नए प्लान बनाए जाएंगें. जिले में यह पहली घटना है.  जागरूकता टीम में वे ग्रामीण शामिल किए जाएंगे, जिन्होंने टीकाकरण करा लिया है. उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई है. इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस टीम में शामिल रहेंगे.

देखें वीडियो-

मितानिन ने बताया ये

मीना नेताम ने बताया कि हम लोग दो लोग ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए समझाइश देने गए थे. काफी दिनों उन लोगों को बुखार था. हमने टीकाकरण लगाने के लिए कहा, लेकिन कुछ ग्रामीण इससे नराज हो गए. मेरे से मारपीट करने लगे.

ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत

कोंडागांव सीएमएचओ टीआर कुंवर ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी मिली है. पुलिस को शिकायत करा दी गई है. मितानिन हमारे स्वास्थ विभाग की अंतिम जमीनी कड़ी है. सारी योजनाएं जमीनी स्तर पर यही लोग क्रियान्वित करते हैं. उसके साथ हुई घटना पर पूरा विभाग उनके साथ है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के टीका के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएंगे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक