रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीसरे दिन हाथियों का मुद्दा गूंजा. इस मामले को विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया. उन्होंने कहा कि हाथियों के हमले से मौतों का सिलसिला जारी है. विधायक अजय चंद्राकर ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर को हाथियों के मामले में कई सवाल किए. चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास इनकी सुरक्षा और नियंत्रण के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है. योजना बनाने और कार्रवाई करने का आश्वासन सिर्फ बयानों तक ही सीमित रह गई है. चंद्राकर ने कई आरोपों को नकार दिया, जबकि कई आरोपों को स्वीकार किया है.
MLA अजय चंद्राकर ने कहा कि अनियंत्रित हाथियों का भय, रहस्यमय मौतें और लोगों के जानमाल का नुकसान अब आम बात सी हो गई है. सरकार की इस नाकामी पर प्रदेश की जनता में काफी रोष और आक्रोश व्याप्त है. सरकार योजना बनाने और कार्रवाई करने का आश्वासन सिर्फ बयानों तक ही सीमित रह गई है.
इसपर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 300 हाथी प्रदेश के विभिन्न वन क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. हाथी लम्बी दूरी तक भोजन के लिए विचरण करते हैं. ऐसे में वन क्षेत्रों के समीप ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आसपास भी आ जाते हैं. हाथियों के वन क्षेत्र के आसपास के गांवों तक विचरण करते आ जाने से फसल एवं मकानों को क्षति होती है. स्थानीय ग्रामीणों का अचानक सामना हो जाने और उत्सुकतावश ग्रामीण हाथियों के पास पहंच रहे हैं. ऐसे में हादसे हो रहे हैं.
मंत्री अकबर ने ग्रामीण इलाकों में हाथियों के डर से अपने घरों को छोड़ने की बात को गलत बताया है. वहीं मैनपाट इलाके में 9 हाथियों के दल के कारण कुछ ग्रामीणों को अलग गांव में ठहराने की बात को स्वीकार किया. रायगढ़ जिले के 6 गांव में हाथियों के दल ने किसानों की सब्जी और फसल को नुकसान पहुंचाए जाने की बात को गलत ठहराया. मंत्री ने रायगढ़ जिले में हाथियों द्वारा ग्रामीण को पटककर मारने की बात को भी स्वीकार किया.
इसके अलावा मंत्री अकबर ने कहा कि धमतरी जिले में अशोक मरकाम नाम के ग्रामीण की मौत हाथियों के कारण हुई यह बात सही है, लेकिन यह सही नहीं है कि हाथियों की मौत रहस्यमय तरीके से हो रही है. हाथियों की मौत का कारण प्राकृतिक है. डॉक्टर्स भी इसकी पुष्टि कर चुके हैं. इसके अलावा मंत्री ने मृत हाथियों के दांत गायब होने के आरोपों को गलत बताया है, उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उसके दांत सुरक्षित रखे गए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक