अजय सूर्यवंशी,जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई थी. आज बुधवार को विधायक विनय भगत ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा राशि दिया है.
दरअसल बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत डूमरकोना में 3 मई को आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवक दीपक राम 17 वर्ष, रूपेंद्र राम 20 वर्ष और नंदलाल राम 18 वर्ष की मौके पर मौत हो गई थी. तीनों युवक मिर्ची की खेत में काम करने के दौरान बारिश से बचने के लिए मचान के नीचे छुप गए थे. तभी कुदरत ने कहर बरपाते हुए तीनों की जिंदगी छीन ली. जबकि 4 लोग घायल भी हुए थे.
इसे भी पढ़ें- कुदरत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, बेमौसम बारिश का खामियाजा भुगत रहे किसान
जशपुर विधायक विनय भगत और जिला प्रशासन ने मामले की त्वरित कार्रवाई करते 24 घंटे के भीतर मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की चेक दिया है. विधायक भगत ने परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने नम आंखों से मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
विधायक भगत ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार हर क्षेत्र में ग्रामीण गरीब जनता के साथ खड़ी है. कहीं जनता को दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़े. इस पर वे लगातार कार्य कर रहे हैं. विधायक विनय भगत ने परिजनों को यह भी बताया कि प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने मृतकों के परिवार को 25-25 हजार रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. ये भी बहुत जल्द ही मिल जाएगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक