विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में मवेशी लेकर जा रहे युवकों से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की पिटाई से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. सभी पीड़ित मध्यप्रदेश के अमरकंटक थाना क्षेत्र के मेढ़हाखार गांव के रहने वाले है. शिकायत के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया है. पीड़ितों से शिनाख्ती परेड के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात पुलिस ने कही है.

दरअसल, पूरा मामला जिले के गोरेला थाना क्षेत्र का है. जहां से मवेशी लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो युवकों को दूरस्थ वनग्राम साल्हेघोरी के जंगल में स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने युवकों पर आरोप लगाया कि वे उनके गांव के आस-पास के मवेशी चोरी करके ले जाते हैं. युवकों के पकड़े जाने की ख़बर लगते ही धीरे-धीरे ग्रामीण जुड़ते गए और युवकों की पिटाई होती रही. शाम होने पर दोनों युवकों को गांव के सामुदायिक भवन में बंद कर दिया गया.

पीड़ितों के अनुसार, सुबह 4 बजे ही ग्रामीण सामुदायिक भवन आ धमके और उनकी दुबारा पिटाई शुरू कर दी. बाद में पीड़ितों ने घटना की जानकारी मोबाइल से अपने गांव मध्यप्रदेश में दी. युवकों के बंधक बनाकर पिटाई किए जाने की जानकारी मिलने के बाद गांव से सूरज सिंह सहित तीन अन्य लोग साल्हेघोरी गांव पहुंचे, जहां पर इन चारों के पहुंचने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए एवं चारों की पिटाई शुरू कर दी.

ग्रामीणों ने सूरज सिंह को इतना पीटा की मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. किसी तरह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. बाद में पुलिस ने मृतक सहित सभी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आए. पीड़ितों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सभी पीड़ितों के पीठ हाथ पैर में डंडे लाठी की चोट के निशान हैं, जबकि उनमें से कुछ लोगों को गंभीर अंदरूनी चोटें भी आई है.

मॉब लिंचिंग से हुई मौत के बाद से पुलिस भी हरकत में आई और सभी पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ितों के बयान के आधार पर लोगों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है एवं हिरासत से बाहर संदिग्धों के लिए दबिश भी दे रही है.

फिलहाल मामले में पीड़ित की ओर से एफआईआर में जनपद सदस्य सुखराम भैना, सरपंच पुरुषोत्तम भैना, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार भैना, सौरभ कुमार भैना, धर्म सिंह बैगा, रामकरण यादव समेत 20-22 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 201, 294, 302, 323, 341, 342, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22