CG News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायाधानी बिलासपुर का सीपत थाना विवादों में घिर गया है. थाना परिसर स्थित सार्वजनिक टॉयलट का दरवाजा तो नहीं है, लेकिन इस्तेमाल के लिए पीएम-सीएम की तस्वीर वाले पोस्टर से जुगाड़ किया गया है. इसकी जानकारी लगते ही भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई के साथ टीआई को हटाने की भी मांग की है.



देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक, सीपत थाना परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय का दरवाजा टूटने पर ‘सुशासन तिहार’ का पोस्टर लगा दिया गया. इस पोस्टर में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फोटो है. यह दृश्य देख नाराज भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आपत्ति दर्ज कराई.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाया कि थाना प्रभारी के संरक्षण में अवैध गतिविधियां चल रही है. थाने में शराबखोरी होती है. साथ ही थाने से लोकार्पण का शिलालेख हटाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने जिम्मेदारों पर एफआईआर और थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा मचाया. डीएसपी निमितेश सिंह के आश्वासन के बाद भाजपाई शांत हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें