राजनांदगांव/ रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों किसान आरोप-प्रत्यारोप के बीच पिसता नजर आ रहा है. प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस, तो कभी बीजेपी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लग जाती है. पिछले एक महीने से यही चल रहा है. एक बार फिर छत्तीसगढ़ कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर ध्यानाकर्षण करा रही है. प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

प्रदेशभर में खाद की किल्लत मामले में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. राज्य में खाद की किल्लत के लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार है. इस दौरान धरना में पीसीसी उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे शामिल हुए.

इसी के साथ कवर्धा, दुर्ग और राजनांदगांव में भी कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. संकट को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर हैं. राजनांदगांव शहर कांग्रेस कमेटी ने रासायनिक खाद के संकट को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया.

राजनांदगांव शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में रासायनिक खाद की कमी को लेकर शहर के इमाम चौक फ्लाईओवर के नीचे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस धरना प्रदर्शन में विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को परेशान कर रही है. जानबूझकर खाद का संकट बनाया हुआ है.

वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि केंद्र की सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र सरकार को यहां लगभग साढे़ ग्यारह लाख टन रसायनिक खाद देना है, लेकिन अब तक लगभग साढे़ पांच लाख टन खाद दिया गया है, जिससे खाद का संकट बना हुआ है.

राजनांदगांव जिलेभर में खाद का संकट बरकरार है. खाद की कमी से जूझ रहे किसानों ने बीते दिनों जिले के मानपुर- मोहला क्षेत्र में चक्काजाम कर सोसायटी का घेराव भी किया था. अब तक अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता ऐसे ही बढ़ी हुई है. मौसम की मार और खाद के संकट के बीच किसान अपनी फसल को बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. वहीं अब खाद्य संकट को लेकर कांग्रेस भी किसानों के साथ सड़क की लड़ाई पर उतर आई है.

मुंगेली में भी कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ खाद -बीज की समस्या को लेकर हर ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन कर रही है. यह धरना प्रदर्शन 11 से 3 तक का समय निर्धारित किया गया था, जिसकी सूचना ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन और पुलिस को दे दी गई थी. जरहागांव ब्लॉक में आयोजित कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में समय अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी ज्ञापन लेने राजस्व के कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे. यही वजह है कि प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने खाद की किल्लत की मामले में कवर्धा पहुंचे. कवर्धा में खाद की किल्लत के संबंध में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. खाद संकट के लिए केंद्र सरकार को दोषी बताया.  मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में केंद्र शासित प्रदेश होने के चलते जानबूझकर खाद कम मात्रा में भेज रही है, ताकि यहां की भूपेश सरकार बदनाम हो.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus