रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी बस्तर में चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है. इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा 15 साल से सत्ता में रही है. इन 15 साल में चिंता करती तो आज ‘चिंतन शिविर’ की नौबत नहीं आती. 15 साल राज करने के बाद बीजेपी 14 सीटों में सिमट गई. वे कितने भी चिंतन शिविर कर लें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भूपेश सरकार बस्तर से लेकर सरगुजा सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास कर रही है, जिससे वहां की जनता भी खुश है.

मरका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुराने कार्यकर्ताओं को ढूंढने का प्रयास कर रही ही, लेकिन पुराने कार्यकर्ता भी आज कह रहे हैं कि सरकार थी, उस समय पूछा नहीं. आज सरकार से बाहर हैं तो पूछ परख कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी संगठन से नाराज हैं.

वहीं धर्मातंरण मामले पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिलगेर मामले पर कांग्रेस पार्टी के विधायक और नेताओं ने सीधा संवाद किया. लोगों की समस्या का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं. धर्मांतरण को लेकर मैं बीजेपी के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि 15 साल तक उन्होंने क्या किया. किसी पर कार्रवाई की, या फिर कोई प्रकरण दर्ज किया.

धर्मांतरण के मुद्दे खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसी कोई शिकायत होगी तो उस पर कार्रवाई करेंगे. बीजेपी के लोग सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं. जहां चुनाव होते वहां ये धर्म के नाम से बांटने का प्रयास करते हैं, भाजपा की ये मंशा कभी पूरी नहीं होगी.

राजीव भवन निर्माण पर बीजेपी के आरोप को लेकर कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. हमने विधिवत प्रक्रिया के तहत राजस्व विभाग और कलेक्टर और से आवेदन किया था प्रीमियम भी जमा किए. विधिवत प्रक्रिया के तहत जमीन का आवंटन हुआ है. उसके बाद ही हम राजीव भवन बना रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है.

जनचौपाल को लेकर कहा कि संगठन, जिला, ब्लॉक में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धि और योजनाओं को बता रहे हैं. पौने 3 वर्ष में भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के विकास, निर्माण और बेहतरी के लिए काम कर रही है. उसे हम संगठन के माध्यम से बता रहे हैं.

लोकार्पण पर बीजेपी के आरोप को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जितने भी सरकारी कार्यक्रम होते हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधायक भी शामिल होते हैं, जिसकी सरकार होती है उसी के हाथों भूमिपूजन और लोकार्पण होता है. बीजेपी के नेता मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे.

छत्तीसगढ़ में जिस ढंग से हमारी सरकार काम कर रही है, उस हिसाब से छत्तीसगढ़ में 15 से 20 वर्ष तक कांग्रेस की सरकार रहेगी. केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने भी डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में जो निर्माण किए गए उसी का फीता काटते रहे हैं.

बूथ कमेटी को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 23, 733 बूथ है. उसको पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है, दिसंबर 2021 तक का लक्ष्य रखा गया है. प्रभारी भी नियुक्त कर रहे हैं. प्रभारी, जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से हम काम शुरू कर रहे हैं, ताकि 2023 के चुनाव में एक नई ऊर्जा और नई तैयारियों के साथ जाएं. हम लोग हम बूथ जीतेंगे तो विधानसभा भी जीतेंगे.

भूपेश-टीएस के दिल्ली दौरे पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि जिन्होंने समय लिया होगा वे दिल्ली जा रहे हैं. हाईकमान से जिन्हें समय मिलता है वह जाते हैं. सब हाईकमान पर निर्भर होता है कि उन्हें किससे मिलना है किससे नहीं.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus