सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र तैयारी जारी है. रायपुर में ट्रेनिंग सेशन का दौर जारी. आज रायपुर ज़िले के 40 से ज़्यादा बच्चों के डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी गई है. बच्चों के लिए 200 से ज़्यादा बिस्तर बनकर तैयार हैं. आईसीयू, वेंटीलेटर और नॉर्मल बेड शामिल हैं. इसके बाद नर्स वॉर्ड बॉय और अन्य लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी जारी
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि कई सारे रिसर्च में बताया जा रहा है कि तीसरी लहर की संभावना है. हम चाहते हैं कि तीसरी लहर आए ही न, लेकिन तैयारी रखना ज़रूरी है. बच्चों का मामला है. सहन शक्ति कम होती है. ऐसे में तात्कालीन इलाज की व्यवस्था करना ज़रूरी है. इसके मद्देनज़र ट्रेनिंग का दौर जारी है.
रायपुर में बच्चों के लिए 200 से ज़्यादा बिस्तर तैयार
रायपुर ज़िले के शिशु रोग विशेषज्ञों की ट्रेनिंग हुई है. उन्हें 22 अलग अलग मुद्दों और ट्रेनिंग दी गई है, ताकि समय रहते सभी व्यवस्था कर ली जाए. डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि फ़िलहाल 150 बेड आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में तैयार हैं. जिला अस्पताल में भी 50 बेड का अस्पताल लगभग तैयार हो गया है. बाक़ी तैयारी की जा रही है. क्योंकि बच्चों के लिए बेड है. ये अलग से बनाया जाएगा.
डॉक्टर मीरा बघेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लगभग एडल्ट लोगों को वैक्सीनेशन हो जाएगा. बच्चे बचे रहेंगे. इसलिए उनका सुरक्षा पालकों के हाथ में है. देख-रेख में सावधानी बरतनी होगी. चाहे वो बहुत छोटा बच्चा हो या किशोर सब के लिए सावधानी बेहद ज़रूरी है. इसलिए सावधानी से ही कोरोना से बच्चों को बचाया जा सकता है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक